इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकी संगठनों के सरगनाओं की दोहरी जिंदगी

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

Agency:News18Hindi

Last Updated:

कहने के लिए आतंकवादी संगठन के कुख्यात सरगना अल्लाह की शरण में जाने के धार्मिक प्रवचन सुनाते हैं. पश्चिमी देशों को हाईटेक होने पर गालियां देते हैं और खुद पहनते हैं 62000 डॉलर (54 लाख रुपये) की एक घड़ी. आतंकवादी …और पढ़ें

कहने को आतंकी संगठन के सरगना, देते हैं धार्मिक उपदेश, पहनते हैं 54 लाख की घड़ी

सीरिया के तानाशाह अल जूलानी ने पहनी पाटेक फिलिप वर्ल्ड टाइम घड़ी…

हाइलाइट्स

  • आतंकी सरगना अल-जूलानी ने पहनी 54 लाख की घड़ी.
  • सत्ता में आते ही आतंकी सरगनाओं की विलासिता बढ़ी.
  • तालिबान सरगनाओं में एड्स जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं.

आतंकवादी संगठन के जितने भी सरगना पाए जाते हैं, उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क देखा जाता है. जब तक वह सत्ता में नहीं आते तब तक वह पूरी दुनिया को इस्लाम और अल्लाह की शरण में जाने की सलाह देते हैं. उनके लिए बाकी दुनिया विरानी होती है और केवल जिहाद का रास्ता ही एकमात्र अल्लाह की शरण में जाने का रास्ता होता है. लेकिन जैसे ही ये आतंकवादी सरगना किसी देश की सत्ता में आते हैं या किसी भी तरह की पावर में आते हैं तो फिर उनके ऐश्वर्य और विलासिता की कोई सीमा ही नहीं रह जाती.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की सबसे बड़े सरगना अल बगदादी जो सबसे ज्यादा धार्मिक प्रवचन दिया करते थे. जो खुद को मुस्लिम जगत का नेता घोषित करते थे. वह जैसे ही सत्ता में आए उनकी कलाई में सबसे महंगी ओमेगा घड़ी दिखाई दी. उस समय उसकी कीमत $6000 थी. जैसे ही बगदादी की यह घड़ी ट्रोल हुई उनके समर्थकों ने तत्काल यह कहा कि उसने वास्तव में $400 की कीमत वाली अल्फाज नमक इस्लामी घड़ी पहनी हुई थी, जो नमाज का समय बताने के लिए डिजाइन की गई थी.

इसके बाद इस्लामिक स्टेट के ही एक और सरगना अबू मोहम्मद अल-जुलानी जब तक इस्लामिक स्टेट के खेमे में रहे, तब तक दुनिया को दुनियादारी से दूर रहने की उपदेश देते रहे. लेकिन जैसे ही उन्हें सीरिया की सत्ता मिली, तब उनके हाथ में भी एक घड़ी दिखाई दी. लोगों ने जब इस घड़ी को नजदीक से देखा तो पता लगा कि वास्तव में वह पाटेक फिलिप वर्ल्ड टाइम घड़ी है, जिसकी कीमत 62000 डालर बताई जाती है. बताया जा रहा है कि यह तो मात्र एक शुरुआत है सीरिया में इससे आगे की फिल्म अभी बाकी है. जहां इस आतंकी सरगना के रहने के लिए आलीशान महल तैयार किया जा रहा है. जिसमें पूरी दुनिया की सुख सुविधा एकत्र की जा रही है. आतंकी संगठन लश्कर हो या फिर जैश तहरीके तालिबान पाकिस्तान हो या फिर अल-अदल सबके सरगनाओं की यही हालत है.

यह आतंकवादी सरगना जब तक जंगलों और पहाड़ों में धक्के खाते हैं, तब तक इनका ज्ञान अल्लाह का दिया ज्ञान होता है. जैसे ही यह आतंकी सरगना सत्ता में आते हैं इनकी विलासिता इनके सर पर चढ़कर बोलने लगती है. अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान नाम के आतंकी संगठन के अनेक सरगनाओं की भी यही हालत है. इन आतंकी सरगनाओं ने बुढ़ापे में अनेक शादियां की. और अब इनके अप्राकृतिक कृत्यों के चलते तालिबान के इन सरगनाओंं में भी एड्स जैसी बीमारी फैलने लगी है.

homeworld

कहने को आतंकी संगठन के सरगना, देते हैं धार्मिक उपदेश, पहनते हैं 54 लाख की घड़ी

Source link

Leave a Comment