Last Updated:
Jaipur News : राजस्थान के जयपुर में एक पायलत चार्टर विमान को उड़ाने के लिए खुशी-खुशी एयरपोर्ट पहुंचा. प्लेन दिल्ली की एक निजी कंपनी का था और सुबह 9:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होना था. पायलट सुबह 09:15 बजे एयरप…और पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर नशे में प्लेन उड़ाने पहुंचा पायलट. सिक्योरिटी चेक में पकड़ा गया…(प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
- पायलट नशे में विमान उड़ाने पहुंचा, हड़कंप मचा.
- फ्लाइट 2 घंटे लेट, यात्रियों को इंतजार करना पड़ा.
- एयरपोर्ट प्रशासन ने पायलट को ड्यूटी से हटाया.
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पायलट नशे में चार्टर विमान उड़ाने पहुंचा तो हड़कंप मच गया. फाइनल सिक्योरिटी चेक के दौरान पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया, तभी इस मामले का खुलासा हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई और तुरंत एक्शन लेते हुए उसे विमान उड़ाने से रोक दिया. इस वाकये ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
दिल्ली की एक निजी कंपनी के चार्टर विमान को जयपुर से हैदराबाद के लिए सुबह 9:30 बजे उड़ान भरनी थी. सुबह 9:15 बजे पायलट एयरपोर्ट पहुंचा. फाइनल सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान पायलट के नशे में होने का पता चला तो हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रोक लिया. टेस्ट रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा मिली. पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया.
2 घंटे लेट हो गई फ्लाइट
पायलट के नशे में होने की घटना के चलते फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई.हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा. यात्रियों को जब इसकी भनक हुई तो वह घबरा गए. देरी की वजह से गुस्सा भी जताया. एयरलाइंस कंपनी ने आनन-फानन में स्थिति को संभाला और वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था करके विमान को हैदराबाद के लिए रवाना किया.
पूछताछ में पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को बताया कि उसने एक दिन पहले दवाई ली थी. इसी वजह से ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में अल्कोहल का स्तर बढ़ा हुआ मिला है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन पायलट की ओर से दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं है. घटना की विस्तृत जांच की बात कही है.
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. मामला एयरलाइंस कंपनी और एविएशन अथॉरिटी के सामने लाया गया है. नियमों के मुताबिक, किसी भी पायलट को नशे की हालत में विमान उड़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
Jaipur,Rajasthan
February 05, 2025, 23:36 IST
खुशी-खुशी प्लेन उड़ाने एयरपोर्ट पहुंचा पायलट, फिर जो हुआ, 3 शहरों में मचा हड़कंप