Bihar Madhumakhi Palan Yojna: बिहार मधुमक्खी पालन योजना 2024 के लिए सरकार 90% अनुदान देती है यदि आप भी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक जरूर पड़े हैं क्योंकि बिहार सरकार ने मधुपालन योजना खासकर के उन गरीब और मध्यम वर्गों के लिए चालू किया है
जिनके पास पैसा की कमी है इस योजना को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के नाम से चालू किया गया है इस योजना के तहत सरकार गरीबों को अनुदान देकर पारन योजना करने के लिए अनुग्रहित करता है यदि आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं
बिहार मधुमक्खी पालन योजना क्या है
बिहार मधुमक्खी पालन योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है इस योजना के तहत आवेदन करने वाले को सब्सिडी दिया जाता है उन किसानों को यह सब्सिडी 90% तक दिया जाता है जो किस माध्यम एवं सामान्य वर्ग से नीचे की है और वह मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं इस लागत पर 75% अनुदान दिया जाता है अगर बात की जाए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग मधुमक्खी पालन को 90% अनुदान दिया जाता है यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि इसके तहत लोन लेना और इससे लाभ लेना बहुत ही आसान है तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आवेदन कैसे करेंगे
बिहार मधुमक्खी पालन योजना से मिलने वाला फायदा
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के लिए यदि आप इच्छुक हैं तो किसानों को मधुमक्खी पालने के लिए बक्सा दिया जाएगा जिसकी कीमत लगभग ₹2000 हैं सामान्य कोटि के किसानों को 75% अनुदान प्रतिभक्षा पर 1500 की दी जाएगी और अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति के लिए 90% अनुदान प्रति बक्सा पर 18 सो रुपए का सहायता राशि अनुदान दिया जाएगा प्रत्यय kissan को कम से कम 10 बक्सा और ज्यादा से ज्यादा 50 बक्सा दिया जाएगा
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के तहत मधुमक्खी छत्ता एवं अन्य चीज दी जाती हैं किसानों को मधुमक्खी छत्ता दी जाएगी जिनकी कीमत ₹2000 से अधिक होती है सामान्य किसानों को 75% अनुदान प्रति छत्ता 1500 रुपए एवं अनुसूचित जनजाति को 90% अनुदान प्रत्येक छत पर 18 सो रुपए की राशि दी जाएगी इसमें भी किसान को कम से कम 10 सत्ता और ज्यादा से ज्यादा 50 छका दिया जाएगा
Bihar Madhumakhi Palan Yojna
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के लिए मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर किसानों को मधुमक्खी निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर जिसकी लागत ₹20000 हैं सामान्य कोटि के किसानों को 75% का सहायता प्रत्येक मधून इसका संयंत्र एवं फूड ग्रेनाइट कंटेनर 15000 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 90% सहायता राशि प्रत्येक मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर पर 18000 रुपए दिया जाएगा इसका लाभ योजना अंतर्गत मधुमक्खी बक्सा घटक लाभार्थियों को ही मिलेगा प्रत्येक 100 मधुमक्खी बक्श पर एक मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर मिलेगा सभी किसानों को
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के लिए दिया जाने वाला उपकरण
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के लिए दिया जाने वाला उपकरण यह सभी चीज हैं बॉटम बोर्ड ब्रॉड चैंबर हनी सुपर चैंबर की एक्सप्लोरर इनर कर टॉप कर 8 फ्रेम बॉक्स स्टैंड जमीन से 4 इंच ऊंचा अन्य सहायक उपयोगी उपकरणों का सेट दिया जाता है ताकि किसान अपनी मधुमक्खी पालन की कार्य सहित समय से और सही से कर सके मधुमक्खियां के चट्टे के लिए ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम सभी 8 प्रेमियों की भीतरी दीवार मधुमक्खियां और ब्रॉड से पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए मॉम 1 किलोग्राम बक्से के लिए स्टैंड 4 इंच ऊंचा उपकरणों का सेट सहित
बिहार मधुमक्खी पालन योजना के लिए sahad निष्कर्ष यंत्र 100 फुट ग्रेड कंटेनर की संख्या शहद निकालने वाला यंत्र स्टेनलेस स्टील से बना तथा चार मैन्युअल रूप से संचालित होने वाला शहरी लंबाई 36 इंच चौड़ाई 30 इंच खाद्य ग्रेड कंटेनर 30 किलोग्राम इनकी संख्या दो होती है
बिहार मधुमक्खी पालन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
1. आवेदन करता को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर लिंक दिया होगा उस लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे
2. इसके बाद आपको स्कीम के क्षेत्र में मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा
3. जब आप नीचे आएंगे तो आवेदन करें कि ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा
4. अब आपको दिखाई देगा एक नया विंडोज जहां पर दो ऑप्शन दिया रहेगा एकीकृत बागवानी विकास मिशन और राज्य योजना को मिलने वाला योजना
5. इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा
6. अब आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी
7. अब आपको ध्यान से पढ़ना है कि इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सभी प्रक्रिया
बिहार मधुमक्खी पालन योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024 नियम और शर्तें
1. बिहार मधुमक्खी पालन योजना इस कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी परागण की प्रक्रिया द्वारा फसल उत्पत्ति में बढ़ावा देना
2. बिहार मधुमक्खी पालन योजना का लाभ मधुमक्खी पालक ले सकते हैं जिन्हें सरकारी संसाधनों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है वही इस योजना का फायदा ले सकता है
3. योजना के लिए मधुमक्खी पलकों को मधुमक्खी बक्सा मधुमक्खी छत्ता एवं मधु निष्कासन यंत्र सभी चीज दिया जाएगा
4. इस योजना का लाभ नहीं मधुमक्खी पलकों को ही दिया जाएगा वैसे पलक जो तीन वर्षों में इससे बढ़िया निदेशालय द्वारा मधु की पालन योजना का फायदा ले चुके हैं उन्हें इस वर्ष योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा
5. इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो ओटीपी आधारित होगा मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा ओटीपी सत्यापन करेंगे इसके बाद ही या आवेदन सफल हो पाएगा
6. यदि आप मधुमक्खी बक्सा का इकाई लागत 4000 रुपया प्रत्येक बक्सा है और मधुमक्खी निष्कासन यंत्र का इकाई लागत ₹20000 हैं वैसे सामान्य वर्ग के मधुमक्खी फलों के लिए उपरोक्त इकाई लागत पर 75% का अनुदान देती है और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मधुमक्खी पलकों को 90% तक का सहायता राशि अनुदान दिया जाता है
7. यदि आप ऊपर सभी चीज हैं के लिए इच्छुक हैं और मधुमक्खी पालक कृषक सहमत है तो नियम के अनुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं