Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Mandi News: मंडी के दौंहधी वार्ड में ग्रामीणों ने नगर निगम से बाहर निकलने की मांग की है. उनका कहना है कि पूर्व सरकार ने विकास के वादे किए थे, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ. आगामी स्थानीय चुनावों का बहिष्कार कर…और पढ़ें

नगर निगम मंडी कार्यालय
हाइलाइट्स
- मंडी के ग्रामीणों ने नगर निगम से बाहर निकलने की मांग की.
- विकास न होने पर स्थानीय चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण.
- ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्स कलेक्शन का विरोध.
मंडी. नगर निगम से बाहर निकलने की छटपटाहट ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में साफ तौर पर महसूस की जा रही है. वार्ड 15 दौंहधी में इसे लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दे डाली है कि यदि दौंहधी और आसपास क्षेत्र को नगर निगम से जल्द बाहर नहीं किया गया तो वे लोग अगले साल की शुरूआत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.
उन्होंने कहा कि नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करना पूर्व भाजपा सरकार की बड़ी भूल थी. रूरल एरिया को मर्ज करते समय तत्कालीन सरकार ने इलाके के विकास के कई सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन 4 साल बीत जाने के बावजूद मर्ज ग्रामीण क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस कर रह गई है.
वार्ड के निवासी ने जताई विरोध
अब नगर निगम में रहने से ग्रामीणों को घुटन महसूस हो रही है, वे इससे बाहर निकलना चाहते हैं. दोहंदी वार्ड के ही स्थानीय निवासी बी आर कौंडल के अनुसार, यहां इस वार्ड को बना दिया गया लेकिन यहां विकास नहीं हुआ और अब लोगों को निगम से बाहर भी नहीं किया जा रहा है.
चुनाव बहिष्कार का कारण
बी आर कौंडल के मुताबिक, इस वार्ड में ज्यादातर जनसंख्या ग्रामीण लोगों की है, जो किसान हैं और मुश्किल से जीवन यापन कर पाते हैं. वे अतिरिक्त बोझ नहीं झेल सकते, इसलिए अब लोगों ने यह फैसला लिया है कि आगामी नगर निगम चुनाव में यहां के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
टैक्स कलेक्शन पर विरोध
मंडी के स्थानीय निवासी बी आर कौंडल के अनुसार, मंडी नगर निगम को बिना पॉपुलेशन क्राइटेरिया के जबरदस्ती बना दिया गया और ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसमें मिलाया गया. अब भांति-भांति के टैक्स कलेक्शन नगर निगम शुरू करने वाला है, वह भी बिना किसी विकास कार्य को किए, जोकि गलत बात है और लोग इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
Mandi,Himachal Pradesh
February 05, 2025, 23:38 IST
‘BJP की सबसे बड़ी भूल’, चुनाव से पहले लोगों ने की ये मांग; कर दिया बड़ा ऐलान!